ग्वालियर : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, दो मरीज झुलसे
ग्वालियर : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, दो मरीज झुलसे

ग्वालियर : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, दो मरीज झुलसे

ग्वालियर, 21 नवम्बर (हि.स.)। ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) के सुपर स्पेशियलिटी की चौथी मंजिल पर आईसीयू में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय आईसीयू में 09 मरीज भर्ती थे। मौके पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को बाहर निकाला और और उन्हें तीसरी मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट किया। इसके बाद फायर उपकरण का उपयोग कर कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। इसी बीच सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आजगनी में आईसीयू में भर्ती दो मरीज झुलस गए हैं। झुलसे हुए मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएन अयंगर एवं जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चौथी मंजिल पर बने आईसीयू में कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाता है। शनिवार को दोपहर करीब दो बजे अचानक आइसीयू में आग लग गई, चंद मिनट में आग तेजी से फैली और आईसीयू के वेंटिलेटर धू-धू करके जलने लगे। स्टाफ ने वार्ड से धुआं उठते देखा और तत्काल मौके पर पहुंचकर वहां भर्ती सभी 09 मरीजों को तत्काल तीसरी मंजिल पर बने आईसीयू में शिफ्ट किया, लेकिन तब तक दो मरीज मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया। इसके बाद उन्होंने आग बुझाना शुरू किया। हालांकि, तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए दमकल अमले को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड दल के प्रभारी देवेन्द्र जघानिया ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। यहां दो-तीन वेटिंलेटर पूरी तरह जल गए हैं। आग लगने का कारण प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट समझ में आ रहा है। हादसे के बाद अस्पताल में दशहत का माहौल है और मरीजों के परिजन अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in