ग्वालियर: उपचुनाव में जिले के आठ लाख 30 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे तीन विधायक
ग्वालियर: उपचुनाव में जिले के आठ लाख 30 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे तीन विधायक

ग्वालियर: उपचुनाव में जिले के आठ लाख 30 हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे तीन विधायक

ग्वालियर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके लिए आगामी तीन नवम्बर को मतदान होगा। इन 28 सीटों में ग्वालियर जिले की तीन सीटें शामिल हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा) के 8 लाख 30 हजार से अधिक मतदाता अपने-अपने क्षेत्रों के विधायकों को चुनेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 30 हजार 459 मतदाता हैं, जो इस उपचुनाव में मतदान कर विधायक चुनने का अधिकार है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल मतदाताओं में 4 लाख 44 हजार 128 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 86 हजार 297 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेण्डर मतदाताओं की कुल संख्या 34 है। ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो डबरा में सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक अर्थात 3 लाख 13 हजार 210 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा अजा. में हैं। यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 178 है। पुरुष एवं महिला मतदाताओं का अनुपात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में पुरुष व महिला मतदाताओं का अनुपात 863.67 है। अर्थात एक हजार पुरुष मतदाताओं के पीछे लगभग 864 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में पुरुष व महिला मतदाताओं का अनुपात 864.39 है। इस प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुष मतदाताओं के अनुपात में लगभग 864 महिला मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) में पुलिस व महिला मतदाताओं का अनुपात 885.12 है। डबरा विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरुष मतदाताओं के पीछे लगभग 885 महिलाएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in