ग्रामीणों को अव्यवहारिक जवाब देकर कनेक्शन काटने के लिए धमका रहे अधिकारीः दिनेश राय
ग्रामीणों को अव्यवहारिक जवाब देकर कनेक्शन काटने के लिए धमका रहे अधिकारीः दिनेश राय

ग्रामीणों को अव्यवहारिक जवाब देकर कनेक्शन काटने के लिए धमका रहे अधिकारीः दिनेश राय

सिवनी विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र सिवनी, 16 नवम्बर(हि.स.)। जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण किसानों व क्षेत्रीयजनों को अव्यवहारिक जवाब देकर समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है और विद्युत कनेक्शन काटने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे किसानों व आमजनों में आक्रोश व्याप्त है, जिससे कभी भी विषम परिस्थितियों निर्मित हो सकती है इस बात की जानकारी पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, अधीक्षण यंत्री सिवनी, मुख्य अभियंता जबलपुर, विद्युत विभाग व जिला कलेक्टर सिवनी को लिखकर सिवनी विधायक दिनेश राय ने कहा कि मेरे द्वारा दूरभाष पर अधिकारियों से चर्चा की गई परंतु समस्या का निराकरण नहीं किया है। सिवनी विधायक ने रविवार को लिखे पत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण यंत्री व जिला कलेक्टर सिवनी को बताया कि सिवनी विधानसभा अन्तर्गत जनसंपर्क के दौरान उन्हें किसानों व क्षेत्रीयजनों ने विद्युत की समस्या से अवगत कराया है और बताया है कि विद्युत वोल्टेज, अनेक स्थानों में ट्रांसफार्मर खराब हो गये हैं, समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं विद्युत लाईन अनेकों दिनों से जगह-जगह टूट गई, विद्युत तार चोरी हो गये हैं, विद्युत पोल गिर गये है जिनका मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। विधुत कटौती विभाग द्वारा मनमाने तरीके से कभी भी की जा रही है, जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही है। बताया गया कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत समस्या का समय-सीमा में शीघ्र निराकरण किया जाये जिससे किसानों को सुलभता से विद्युत मिल सकें। अगर समय पर विद्युत समस्या का निराकरण नही किया जाता है, तो मजबूरन मुझे भी किसानों व क्षेत्रीयजनों के साथ आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in