ग्राम पंचायत ने बिना प्रस्ताव बनाई गुणवत्ताहीन पुलिया, जांच के बाद अटकी वसूली
ग्राम पंचायत ने बिना प्रस्ताव बनाई गुणवत्ताहीन पुलिया, जांच के बाद अटकी वसूली

ग्राम पंचायत ने बिना प्रस्ताव बनाई गुणवत्ताहीन पुलिया, जांच के बाद अटकी वसूली

अनूपपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत में कई कार्य बिना प्रस्ताव और जांच पड़ताल हो गए, जिसमें राशियां भी आहरित हो गई और निर्माण कार्य भी पूरे नहीं हुए। ऐसा ही मामला अनूपपुर जपं के ग्राम दैखल में सामने आया, जहां सालभर पूर्व ग्राम पंचायत ने अपनी मर्जी से आबादी से दूर बिना पहुंच वाले मार्ग स्थल पर 5 लाख की लागत से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण कराकर राशि आहरित कर ली। पुलिया ऐसे वीरान स्थल पर बना हुआ है जहां ग्रामीणों तक की आवजाही तक नहीं है। जनपद पंचायत के इंजीनियर ने एक ही दिन में बिना प्राक्कलन के तीन पुलिया का प्रस्ताव तैयार कर निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी थी। जिसपर मार्च 2020 के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अनूपपुर जनपद पंचायत के एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने जांच निरीक्षण कर इसे शासकीय राशि का दुरूपयोग बताते हुए ग्राम पंचायत के अन्य निर्माण कार्य की जांच की थी। जिसमें जांच अधिकारी कार्यपालन यंत्री ने पूरे प्रकरण में बरती गई लापरवाही में ग्राम पंचायत से राशि वसूली की कार्रवाई के आश्वासन दिए थे। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी न तो अधिकारियों ने ग्राम पंचायत से राशि वसूली करने की प्रक्रिया अपनाई और ना ही नोटिस जारी किया। जिसके कारण ग्राम पंचायत में कराए गए गुणवत्ताहीन कार्यो से दोषियों से राशियों की वूसली नहीं हो सकी है। सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर विजय कुमार डहेरिया ने कहा कि इस सम्बंध में मुझे जानकारी नहीं है, अनियमिता बरती गई है तो मामले की जानकारी लेकर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in