गोल्डन टेंपल मेल एल.एच.बी. रेक से चलेगी
गोल्डन टेंपल मेल एल.एच.बी. रेक से चलेगी

गोल्डन टेंपल मेल एल.एच.बी. रेक से चलेगी

रतलाम, 04 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 02903/02904 गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन कंवेंशनल रेक के स्थान पर एल.एच.बी. रेक से चलेगी। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षा एवं गति को ध्यान में रखते हुए पूर्व में कंवेंशनल रेक से परिचालित की जा रही है कई गाडिय़ों के रेक को एल.एच.बी. रेक में बदला जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल का परिचालन कंवेंशनल रेक के स्थान पर एल.एच.बी. रेक से किया जाएगा। वर्तमान में इस ट्रेन का परिचालन 02903/02904 मुम्ब्ई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस(वर्तमान में 02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस) 15 सितम्बर से तथा गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल मेल(वर्तमान में 02904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस) 17 सितम्बर से एल.एच.बी. रेक से चलेगी। इस एल.एच.बी. रेक में एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, दो सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर तथा दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in