गुमशुदा लोगों और वाहनों की तलाशी होगी आसानः एसपी
गुमशुदा लोगों और वाहनों की तलाशी होगी आसानः एसपी

गुमशुदा लोगों और वाहनों की तलाशी होगी आसानः एसपी

रतलाम, 13 जून(हि.स.)। रतलाम एसपी गौरव तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जन सामान्य को शिकायत करने के लिए अब पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विभाग द्वारा संचालित सिटीजन पोर्टल और मोबाइल एप पर फरियादी अपनी आई.डी. माध्यम से संबंधित थाना, कार्यालय को शिकायत कर सकेंगे। यह शिकायत संबंधित थाना प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारी की आई.डी. पर दिखेगी। फरियादी शिकायत में दस्तावेज भी संलग्न कर सकेंगे, जिसका निराकरण संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा। ऐसे होगा उपयोग:- मोबाइल एप व पोर्टल सी.सी.टी.एन.एस. से लिंक है। आम जनता को इसमें आपतकालिन, हेल्प लाईन, गुमशुदगी, शव बरामदगी, वाहन चोरी आदि के आप्शन मिलेंगे। जरूरत के अनुसार लिंक पर जाकर जिले व थाना/ कार्यालय का चयन कर शिकायत, सूचना आदि की जानकारी भेज सकते है। यह होगा फायदा:- संदिग्ध घटना व गतिविधि की सूचना बिना पहचान बताए दी जा सकती है। पुलिस से संवाद आसान हौंगे, जैसे फीडबैक व सुझाव, मोबाईल-सीम दस्तावेज,मोटर साइकल आदि गुमने पर सूचना दे सकते है। घटना व शिकायत तत्काल पुलिस तक पहुंचेगी। गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी, खोए और जप्त किए वाहनों की जानकारी मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in