गुनाः 738 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
गुनाः 738 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

गुनाः 738 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

गुना, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बरकरार बना हुआ है। इनकी कुल संख्या 738 पर पहुंच चुकी है। इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है। मास्क को वह लगा ही नहीं रहे है, साथ ही सामाजिक दूरी के साथ ही सेनेटाइज नियम का पालन भी नहीं कर रहे हैं। स्थिति इस हद तक खराब है कि जिला अस्पताल प्रबंधन तक इसमें लापरवाही बरत रहा है। यह इससे भी समझा जा रहा है कि जिला अस्पताल की ट्रूनॉट मशीन से कोरोना की जांच पिछले 12 दिन से बंद है। जब तक बंद हो रहीं जांच गौरतलब है कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तत्काल जांच करने के लिए सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर जिला अस्पताल को ट्रनॉट मशीन उपलब्ध करवाई थी। इसके साथ ही ट्रनॉट लैब भी अलग से बनाया गया है। इतना ही नहीं, नमूने लेने और उनकी जांच करने के लिए अलग से स्टाफ तैनात किया गया। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी यहां जुटाई गईं। इसके बाद भी स्थिति यह है कि इस मशीन से जांच बार-बार बंद हो जाती है। इस दौरान कारण भी अलग-अलग गिनाए जाते है। वर्तमान में भी यह लैब बंद है। जिसका कारण लैब प्रभारी का बीमार होना तथा जांच के लिए जरूरी किट का अभाव बताया जा रहा है। 500 के ज्यादा हो चुके है ठीक भले ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा हो, किन्तु बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी उल्लेखनीय है। अब तक जिले में 738 मरीज सामने आए हैं। जिसमें से 500 से ज्यादा मरीज न सिर्फ ठीक हो चुके है, बल्कि अपने घर भी पहुंच गए है। ठीक होने वाले मरीजों का फीसद 70 से ज्यादा सामने आ रहा है, जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से आधे मरीजों की मौत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में होना बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in