गाय के गोबर में जड़ी-बुटियां मिलाकर तैयार गौमय कुण्ड से हो रहे गायत्री यज्ञ
गाय के गोबर में जड़ी-बुटियां मिलाकर तैयार गौमय कुण्ड से हो रहे गायत्री यज्ञ

गाय के गोबर में जड़ी-बुटियां मिलाकर तैयार गौमय कुण्ड से हो रहे गायत्री यज्ञ

रतलाम, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा घर-घर गायत्री यज्ञ हेतु एक विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के अंतर्गत युवा प्रकोष्ठ जबलपुर के प्रकाश मुरजानी और उनकी युवा टीम द्वारा गाय के गोबर में जड़ी बूटियां मिलाकर गोमय कुंड तैयार किए गए हैं एवं शांतिकुंज हरिद्वार की पद्धति पर जडी बूटी की हवन सामग्री के द्वारा आहुतियां दे सके ऐसी व्यवस्था बनाई गई। यह नैनो यज्ञ पद्धति 5 से 10 मिनट में एक यज्ञ संपन्न करवा कर पूरे घर के वातावरण को शुद्ध कर देती है तथा यज्ञ करने वाले और घर में मौजूद लोगों द्वारा श्वास प्रश्वास के माध्यम से इस जड़ी बूटी को एवं गोमय कुंड को जलने के बाद सुंघा जाता है। जिससे कि उनको स्वास्थ्य लाभ होता है एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है । कोरोना काल में यह सूक्ष्म सुलभ यज्ञ से घर के महत्वपूर्ण सैनिटाइजेशन की भूमिका में भी काम में आ रहा है, और यज्ञ करने के अलौकिक लाभ भी परिवारों को मिल रहे हैं । युवा प्रकोष्ठ रतलाम के विकास शैवाल ने शुक्रवार को बताया कि नगर में लगभग 600 घरों में यह यज्ञ प्रतिदिन संपन्न हो रहा है। उनकी युवा टीम दीया के द्वारा निस्वार्थ भावना से कालका माता मंदिर,बड़बड़ हनुमान जी के मंदिर ,साईं मंदिर पर स्टॉल लगाकर गायत्री परिवार के वैचारिक क्रांति के साथ में इसका प्रचार भी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in