गांव में घुसा भालू ग्रामीणों में भय का माहौल
गांव में घुसा भालू ग्रामीणों में भय का माहौल

गांव में घुसा भालू ग्रामीणों में भय का माहौल

गांव में घुसा भालू ग्रामीणों में भय का माहौल अनूपपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर स्थित ग्राम पोड़ी-मानपुर गांव के बड़का टोला में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि कई माह से विचरण कर रहा एक भालू स्थानीय निवासी कल्याण सिंह की बाड़ी में घुस आया। भालू ने पास के खेत में लगे गन्ने को खाया। इस दौरान ग्रामीणों में भालू को देखकर भय का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि बिजुरी नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित कुर्जा गांव में भी 2 भालूओं को विचरण करते देखा गया। सुबह ग्रामीणों ने भालूओं को खदेड़ा तो वो पतेराटोला गांव की ओर भाग निकले। वार्डवासियों ने बताया कि एक भालू नगाराबाध गांव की ओर से कुर्जा गांव में घुसा था। जबकि दूसरा भालू कोरजा गांव से सटे पतेराटोला के जंगल से निकला था। लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष एक भालू ने मंदिर के छोटे पुजारी को काटकर जख्मी कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in