गरीबों व पिछड़ों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है प्रदेश सरकार : विधायक वर्मा
गरीबों व पिछड़ों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है प्रदेश सरकार : विधायक वर्मा

गरीबों व पिछड़ों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है प्रदेश सरकार : विधायक वर्मा

‘वनाधिकार उत्सव के तहत आदिवासी हितग्राहियों को वितरित किये वनाधिकार पत्र खण्डवा, 19 सितम्बर (हि.स.)। वनाधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय वन पत्रों का वितरण कार्यक्रम शनिवार को ‘वनाधिकार उत्सव‘ खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पंधाना विधायक राम दांगोरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जो वनाधिकार पत्रों का वितरण एवं हितग्राहियों से चर्चा कर रहे हैं, वह सराहनीय है। वनाधिकार अधिनियम के तहत 2005 के पूर्व हमारे प्रदेश के आदिवासी भाई अपनी आजीविका वनों में रहकर कर रहे थे, लेकिन उनके पास पट्टे नहीं थे, उन्हें आज पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों व आदिवासी लोगों ने जनजातीय संग्राहलय भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में वन मण्डलाधिकारी बघेल, अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नीलेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी व आदिवासी भाई मौजूद थे। विधायक वर्मा ने कहा कि जिले में अब तक लगभग 10 हजार आदिवासी भाइयों को उनका हक दिया जा चुका है। जिन आदिवासी लोगों के वनाधिकार पट्टे निरस्त किए गए है, उनका पुन: परीक्षण कराया जायेगा और पात्र हितग्राहियों को उनका हक उनको दिया जायेगा। प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति आगे आएं और सभी योजनाओं का लाभ लें। आज जिन आदिवासी लोगों को प्रमाण पत्र मिले हैं, उन्हें पक्के मकान भी उपलब्ध कराये जायेंगे। वनों में रहने वाले आदिवासी लोग उद्यानिकी व कृषि विभाग के द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही है उनका भी लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम में पंधाना विधायक दांगोरे ने कहा कि आदिवासी लोगों द्वारा जंगल काटे जा रहे हैं, उन्हें न काटे और उनकी वनों की सुरक्षा करें। वनों की सुरक्षा करेंगे तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश एक कृषि प्रदान देश है, ऐसे देश में जंगलों को नहीं काटना चाहिए। वनाधिकार अधिनियम 2005 के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए जायेंगे। आज जिन हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किए गए हैं, उन्हें विधायक दांगोरे ने बधाई दी। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रघुवंशी ने बताया कि हमारे जिले में 2 तरह के वनवासी है, एक तो जो वर्षो से वनों में रह रहे हैं और दूसरे वे जो आदिवासी हैं, ऐसे दोनों प्रकार के जिले के कुल 455 आदिवासी हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in