गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन
गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के लगाकर किया विसर्जन

राजगढ़, 01 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संकट काल के चलते छोटी-छोटी टोलियां और परिवार के सदस्यों के साथ गणपति बप्पा मोरया , अगले बरष तू जल्दि आ के जयकारे के साथ भगवान श्रीगणेश का नदियों के तट पर विसर्जन किया गया। मंगलवार को अलग-अलग मुहूर्त में भक्तों ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की और कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए बिना शोरगुल के साथ अगले बरष आने की कामना कर विसर्जन किया। कोरोना प्रोटोेेकाल के अनुसार शहर में न ही पांडाल लगाए गए और न सामूहिक रुप से भगवान गणेश को विराजित किया गया था। भक्तों ने घर में ही गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की और हवन-यज्ञ कर श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया। नदी और बांधों के तट पर भीड़ एकत्रित न हो और लोग सामाजिक दूरी के निर्देशों का उल्लंघन न करें इसके लिए प्रशासन द्वारा शहर में अलग-अलग जगह काउंटर लगाए गए, जिससे भक्तों द्वारा लाई गई प्रतिमाओं को एकत्रित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in