कोविड संविदाकर्मियों की छंटनी से नराज, विरोध प्रदर्शन कर संविलियन की मांग
कोविड संविदाकर्मियों की छंटनी से नराज, विरोध प्रदर्शन कर संविलियन की मांग

कोविड संविदाकर्मियों की छंटनी से नराज, विरोध प्रदर्शन कर संविलियन की मांग

अनूपपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। कोविड 19 महामारी को देखते हुए शासन द्वारा अप्रैल माह से संविदा पर लिए गए संविदाकर्मियों में छंटनी का कार्य शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर एक फर्मास्टि की नियुक्ति करने की मंशा लिए एएनएम को पूरी तरह से हटा दिया है। जिसके बाद अब सम्भावित अन्य स्टाफों की होने वाली छंटनी से परेशान और नाराज कोविड 19 संविदाकर्मियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से नियमितीकरण या संविदा संविलियन करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि हम कोविड 19 कर्मचारियों ने सरकार के साथ महामारी के दौरान दिया, जिसमें अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों की सेवा की। यहीं नहीं सरकार ने अपने पूर्व निर्धारित तीन माह के समयावधि बाद भी कोविड की स्थिति अनुसार हमारी सेवाओं में एक माह और फिर बाद में दो माह का विस्तार किया। लेकिन अब जब कोविड का खतरा टलता नजर आ रहा है तो सरकार हमारी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए हमें बाहर का रास्ता दिखा रही है। इस छंटनी से जो कर्मचारी पूर्व में अपना अन्य कार्य छोड़कर इस सेवा में आए उनके भरण पोषण की समस्या बन जाएगी, वे बेरोजगार हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in