कोरोनो संक्रमित के घर निकला चेकर्ड कील बैक स्नेक, पीपीटी किट पहनकर किया रेस्कयू
कोरोनो संक्रमित के घर निकला चेकर्ड कील बैक स्नेक, पीपीटी किट पहनकर किया रेस्कयू

कोरोनो संक्रमित के घर निकला चेकर्ड कील बैक स्नेक, पीपीटी किट पहनकर किया रेस्कयू

सिवनी, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के नगरीय क्षेत्र भैरोगंज में बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये 37 वर्षीय युवक के घर पर गुरूवार दोपहर को चेकर्ड कील बैक स्नेक निकला, जिसे वन विभाग के रेस्कयू दल ने पी.पी.टी.किट पहनकर रेस्क्यू किया है। सिवनी तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि बुधवार 22 जुलाई को को नगर के भैरोगंज क्षेत्र का एक 37 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके घर पर गुरुवार दोपहर एक चेकर्ड कील बैक स्नेक पाया गया जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर सिवनी के निर्देशानुसार दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी पीपी टिटारे को अवगत कराया गया। जिला चिकित्सालय से तीन पी.पी.टी. किट वन विभाग के रेस्क्यू दल के सदस्य मुकेश तिवारी , सुगन इनवाती और रवि विश्वकर्मा को दी गई। बताया गया कि संक्रमित व्यक्ति के मकान को एपी सेंटर घोषित किया तथा एपी सेंटर के आसपास की चिन्हांकित सीमा को 21 दिनों के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इस दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग के रेस्कयू दल द्वारा कोरोना संक्रमित युवक के घर पर पी.पी.टी. किट पहनकर चेकर्ड कील बैक स्नेक का रेस्कयू किया गया। जिसे रेस्कयू दल द्वारा जंगल में छोड दिया गया है। मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त आर.एस.कोरी ने बताया कि भैरोगंज क्षेत्र में गुरूवार को कोरोना संक्रमित एक युवक के घर पर चेकर्ड कील बैक स्नेक का रेस्कयू किया गया है यह पानी में रहता है और उत्तेजित होकर काटता है परंतु जहरीला नही होता है। जिसे रेस्कयू करने के बाद जंगल में छोड दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in