कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत पालक बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल
कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत पालक बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल

कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत पालक बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल

बैतूल, 06 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद मप्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सरकारी एवं निजी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि कोरोना संक्रमण के दौर में स्कूल खोलने के संबंध में अभी प्रदेश सरकार में एसओपी जारी नहीं किया है। इधर 21 सितम्बर के पालकों की सहमति से बच्चों के स्कूल भेजने को लेकर शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद स्कूल तो खुल गये, परंतु कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत पालकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जिसके चलते शैक्षणिक संस्थाएं खुलने के बाद भी वहां बच्चों की उपस्थिति नगण्य है। जिले में प्रारंभ हुए 284 शासकीय एवं 109 निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 90 हजार पांच सौ की दर्ज संख्या के विरूद्ध सिर्फ 5401 यानी सिर्फ 5.96 प्रतिशत विद्यार्थी ही पालकों की सहमति से स्कूल पहुंचे हैं। पालकों की सहमति से सिर्फ 6 फीसदी बच्चे जा रहे स्कूल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्च माह से बंद किये गये सरकारी एवं निजी स्कूलों को 21 सितम्बर से सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए नियम शर्तो से खोलने के निर्देश दिये थे। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए पालकों की सहमति को अनिवार्य किया गया था। शासन के निर्देशों के परिपालन में लगभग 6 माह बाद 21 सितम्बर से जिले के सभी 284 तथा 109 में से 73 हायर सेकेण्डरी हाईस्कूल खुल गये तथा शिक्षकों ने भी निर्धारित समय पर स्कूल जाना शुरू कर दिया। इसके बावजूद बीते एक पखवाड़े में सिर्फ 6 फीसदी छात्र-छात्राएं पालकों की सहमति से स्कूल पहुंचे है। कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत 94 फीसदी विद्यार्थियों के पालकों ने उन्हें स्कूल जाने की सहमति नहीं दी गई है। सभी 284 सरकारी स्कूल ओपन, 26 निजी स्कूल नहीं खुले प्रदेश सरकार द्वारा 21 सितंबर से कक्षा 9 वीं से 12 तक के सभी निजी- सरकारी स्कूलों खोलने एवं पालकों की सहमति से डाउट्स क्लीयर करने के लिए छात्र-छात्राओं को स्कूल आने से संबंधित आदेश जारी करने के बाद बैतूल जिले के सभी 284 स्कूल तो खुल गये परंतु जिले के 109 निजी हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों में से सिर्फ 73 स्कूल ही 5 अक्टूबर तक खोले गये। उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद शुरूवाती 4-5 दिनों तक तो छात्र-छात्राओं ने स्कूलों से दूरिया बनाकर रखी थी। 26 सितंबर से पालकों की सहमति मिलने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचने लग गये। 26 सितंबर को जिले के 284 सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिती 1920 तथा 60 निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिती 675 रही। जबकि 5 अक्टूबर को बैतूल जिले के 284 सरकारी हाईस्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 4458 विद्यार्थी एवं 73 निजी स्कूलों में 943 विद्यार्थी पालकों की सहमति से उपस्थित हुए। जबकि बैतूल जिले के 284 सरकारी स्कूलों में लगभग 71 हजार तथा 109 निजी स्कूलों में 19 हजार पांच सौ छात्र-छात्राएं दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in