कोरोना मरीजों के लिए गायत्री परिवार ने दी 300 पुस्तकें
कोरोना मरीजों के लिए गायत्री परिवार ने दी 300 पुस्तकें

कोरोना मरीजों के लिए गायत्री परिवार ने दी 300 पुस्तकें

जबलपुर, 23 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमित मरीजों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कोविड अस्पतालों और क्वारांटाइन सेंटर्स में विभिन्न संसाधन जैसे कैरम ,लूडो, सांप सीढ़ी आदि उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को गायत्री परिवार द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी को 300 पुस्तकों का दान में दी गई। जिससे मरीजों के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का विकास हो सके जो उन्हें इस अवधि के दौरान साहस और धैर्य का भाव उत्पन्न करने में मदद करेगी। रेडक्रॉस सोसाइटी ने गायत्री परिवार का धन्यवाद करते हुए संस्कारधानी वासियों को इसी प्रकार बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आव्हान किया है । इस अवसर पर गायत्री परिवार से प्रमोद राय,रमेश पटेल , शरद कुमार वर्मा, अभिनव सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in