कोरोना पॉजीटिव 7 वर्षीय बालिका की अपील: घर पर रहें, सुरक्षित रहें
कोरोना पॉजीटिव 7 वर्षीय बालिका की अपील: घर पर रहें, सुरक्षित रहें

कोरोना पॉजीटिव 7 वर्षीय बालिका की अपील: घर पर रहें, सुरक्षित रहें

उज्जैन, 25 सितम्बर (हि.स.)। शा.माधवनगर में कोरोना पॉजीटिव आई 7 वर्षीय बालिका का उपचार चल रहा है। उसकी माता भी पॉजीटिव हैं। दोनों मां बेटी का साथ-साथ उपचार चल रहा है। चूंकि बेटी छोटी है और कक्षा-1 में पढ़ती है। इसलिए उसकी मम्मी उसे दिनभर पढ़ाती और अन्य एक्टिविटी में व्यस्त रखती है। इस बच्ची ने एक ड्राइंग बनाई है। ड्राइंग के माध्यम से बच्ची ने शहरवासियों से अपील की है कि- घर पर रहें, सुरक्षित रहें। चर्चा में उसने बताया कि कोरोना बीमारी हो जाए तो डरना नहीं है। छिपाने की बजाय जांच करवाए और हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं। ठीक हो जाएंगे, लेकिन जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न जाएं। वरना परिवार भी चपेट में आ जाएगा। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ.एच पी सोनानिया के अनुसार बच्ची स्वस्थ है। कांटेक्ट हिस्ट्री परिजन है। बच्ची को जरा भी भय नहीं है कि वह कोरोना वार्ड में है और उपचार करवा रही है। इसका स्वास्थ्य ठीक है। इसने जो अपील की है,उसे शहरवासी अभी भी माने और जब तक काम न हो ,घर से बाहर न निकलें। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in