कोरोन की रफ्तार बढ़ी, एक दिन में मिले 84 पाॅजिटिव मरीज
कोरोन की रफ्तार बढ़ी, एक दिन में मिले 84 पाॅजिटिव मरीज

कोरोन की रफ्तार बढ़ी, एक दिन में मिले 84 पाॅजिटिव मरीज

मंदसौर, 13 सितम्बर (हि.स.)। जिले में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 84 नये मरीज सामने आए। अभी तक एक दिन में यह पाॅजिटिव मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। एक दिन में इतने मामले आने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर भय का वातावरण निर्मित हो गया है। इसी को लेकर रविवार को नगर में स्वैच्छिक लाॅकडाउन रहा। हालांकि बाजार में कुछ दुकानें फिर भी खुली रही। लेकिन जागरूक व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद ही रखा। अब मंदसौर जिले में कुल कोरोना पाॅजीटिव की संख्या 1350 को पार कर चुकी है वहीं वर्तमान में एक्टिव केस 450 से अधिक हो गये है। हालांकि लगातार ठीक होने वाले मरीजों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने कोरोना से जंग जीती ओर अपने घर को लौटे। सर्राफा एसोसिएशन ने की लाॅकडाउन की मांग मंदसौर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैै। जिसके चलते सर्राफा व्यवसाईयों अशोक सोनी, मीनू रांका, जितेन्द्र सोनी, विपीन संघवी सहित अन्य व्यापारियों ने सभी दुकानदारों से सात दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन करने की अपील की है। लगातार पॉजिटिव आने पर सर्राफा व्यवसाईयों ने पूर्व में अपना व्यापार दोपहर 12.00 से शाम को 7.00 बजे तक करने का निर्णय लिया था पर अब स्थिति बिगड़ते देख सर्राफा व्यापारी सात दिनों के पूर्ण लाॅकडाउन के पक्ष में लग रहे है। ताकि कोरोना की बढती चेन को रोका जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in