कोतमा विधायक के बयानों को लेकर भाजपा ने  की सामान्य प्रेक्षक से की शिकायत
कोतमा विधायक के बयानों को लेकर भाजपा ने की सामान्य प्रेक्षक से की शिकायत

कोतमा विधायक के बयानों को लेकर भाजपा ने की सामान्य प्रेक्षक से की शिकायत

अनूपपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा अनूपपुर के उपचुनाव में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस विधायक कोतमा सुनील सराफ द्वारा भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह पर अनर्गल आरोप एवं अमानवीय दुष्प्रचार का वायरल वीडियो की शिकायत निर्वाचन अभिकर्ता प्रवीण सिंह के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने रविवार को प्रेक्षक टीएस राजसेकर से मिलकर दर्ज कराई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि विधायक कोतमा द्वारा बार-बार अपने उद्बोधन में 35 करोड़ मे बिककर जनता के दिए हुए मतों को बेचकर मतदाताओं का अपमान करने, दो से तीन करोड़ रुपये जनता को बांटकर पुन: विधायक बनने का प्रयास के आरोपों से जनता के सामने भाजपा प्रत्याशी की छवि को धूमिल करने और अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे भाजपा प्रत्याशी के स्वाभिमान को गहरा आघात पहुंचा है। भाजपा ने मांग किया है कि यदि आरोप लगाने वाले कोतमा विधायक के पास कोई प्रमाण है तो उन्हें प्रस्तुत करना चाहिए अन्यथा उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए, जिससे झूठ और फरेब का प्रचार प्रसार बंद हो सके। भाजपा ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ ही उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का मांग की है कोतमा विधायक लगातार भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उनके पास कोई प्रमाण नहीं है उनकी मंशा भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल कर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने की है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in