कॉलेज कैंपस में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो विद्यार्थियों का चयन
कॉलेज कैंपस में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो विद्यार्थियों का चयन

कॉलेज कैंपस में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो विद्यार्थियों का चयन

छतरपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। शहर के पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज में मारूति सुजुकी कंपनी के कैंपस का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मारूति सुजुकी कंपनी के पदाधिकारियों ने जहां बच्चों का मार्गदर्शन किया वहीं शार्ट लिस्ट में दो बच्चों का चयन किया गया है। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम गठेवरा में संचालित पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को पहुंचे मारूति सुजुकी कंपनी के एचआर मैनेजर मनीष तिवारी एवं गिरीश तिवारी ने बच्चों को कंपनी के कार्य और उनकी सुविधाओं के साथ ही व्यापारिक क्षेत्र में कंपनी के योगदान पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मैकेनिकल ब्रांच के छात्र समकित जैन एवं मानषी श्रीवास का शार्ट लिस्ट में चयन किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर संस्थान के चेयरमैन अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन, प्राचार्य डॉ. जे. सोनी ने बधाई देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. जे. सोनी ने कहा कि समय-समय पर बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए संस्थान की ओर से कॉलेज कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in