केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

भोपाल, 17 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसकी जानकारी स्वयं केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी है। प्रदेश में भाजपा नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अब तक कई सांसदों, विधायकों, राज्य सरकार के मंत्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कोरोना पॉजीटिव पाया जा चुका है। सबसे ताजा मामला केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का है। बुधवार रात आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद मंत्री पटेल ने ट्वीट करके लिखा है कि कल रात को मेरी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे मंगलवार को जो भी लोग मिले थे उन्हें सावधानी बरतना चाहिए। गौरतलब है कि दमोह से लोकसभा सांसद प्रहलाद पटेल कोरोना संकट के दौरान जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे हैं और हाल ही में उन्होंने दमोह शहर में अपनी मौजूदगी में सैनिटाइजेशन भी कराया था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in