कीचड़ और गड्डों भरी सड़क से परेशान रहवासियों ने किया पौधारोपण
कीचड़ और गड्डों भरी सड़क से परेशान रहवासियों ने किया पौधारोपण

कीचड़ और गड्डों भरी सड़क से परेशान रहवासियों ने किया पौधारोपण

रतलाम, 27 सितम्बर (हि.स.)। सीवरेज खुदाई से जर्जर हुई सड़क से परेशान शक्ति नगर के रहवासियों ने रविवार को कस्तूरबा नगर से शक्ति नगर को जोडऩे वाले मार्ग पर पौधरोपण कर डाला। इस मौके पर शक्ति नगर के रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। लगभग 3 माह पहले शक्ति नगर में सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था। इस के बाद सड़क को दुरुस्त नही किया गया। जिससे कि बारिश के कारण पूरा शक्ति नगर कीचड़मय हो गया, कीचड़मय होने से क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शक्ति नगर के रहवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम को अवगत करा कर सड़क दुरुस्त करने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। रहवासियों को कीचड़ ओर गड्डो भरी सड़क से ही गुजरना पड़ रहा था। इसी दौरान चार दिन पहले एक शव यात्रा लेकर जा रहे शव वाहन के कीचड़ में फंस जाने से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश बड़ गया। परेशान लोगो ने आज शक्ति नगर की मुख्य सड़क पर पौधरोपण कर दिया। रहवासी अपनी घोषणानुसार 12 बजे एकत्रित होकर पौध रोपण किया। रहवासियों ने नगर निगम और सीवरेज कम्पनी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। कालोनी के बच्चे भी पौध रोपण में बढ़चकर हिस्सा लिया। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद पवन सोमानी, नवीन व्यास, पत्रकार विजय मीणा, किशोर सिंह कन्नू सहित बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in