किसानों का भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर करेंगी सम्मेलन
किसानों का भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर करेंगी सम्मेलन

किसानों का भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर करेंगी सम्मेलन

अनूपपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ और कृषि कानून को लेकर जो भ्रम की स्थिति निर्मित की गई है उसे दूर करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक सम्मेलन के माध्यम से अपनी योजनाओं और नये कनूनों के भ्रम को दूर करेंगी। जिसमे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह सरकार शामिल होंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि 18 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहे से इसकी शुरुआत होंगी जहां खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह दोपहर12 बजे से किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं, 1.00 बजे जनपद जैतहरी के ग्राम हर्री में पंचायत स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। 18 दिसम्बर को ही भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ग्राम पंचायत केलौहरी में किसान सम्मेलन के माध्यम से सरकार का पक्ष रखेंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 18 दिसम्बर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 सौ करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि की राशि का वितरण ऑनलाइन करेंगे जो सीधे किसानों के बैंक खतों में जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in