कार सेवक से मिल भावुक हुए प्रोटेम स्पीकर, कहा- बाबर की बर्बरता का 500 साल पुराना अध्याय समाप्त हुआ
कार सेवक से मिल भावुक हुए प्रोटेम स्पीकर, कहा- बाबर की बर्बरता का 500 साल पुराना अध्याय समाप्त हुआ

कार सेवक से मिल भावुक हुए प्रोटेम स्पीकर, कहा- बाबर की बर्बरता का 500 साल पुराना अध्याय समाप्त हुआ

भोपाल, 05 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं 1992 में हज़ारों कार सेवकों का नेतृत्व कर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जाकर कार सेवा करने वाले रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को संत हिरदाराम नगर के संत हिरदाराम शॉपिंग काम्प्लेक्स में व्यापारिक एवं नागरिक बंधुओ द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के उल्लास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान दीपमाला से लिखे गए "जय श्रीराम" को शर्मा द्वारा प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखते ही 500 पहले बाबर की बर्बरता के एक अध्याय का आज अंत हुआ, अंत उन तथाकथित बुद्धिजीवियों का भी हुआ जो धर्म निरपेक्षता के नाम पर बाबर का समर्थन करते थे। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बने यह हर हिन्दू का सपना था। लाखों कार सेवकों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया, कुर्बानी दी उसी का प्रतिफल है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना शुरू हो चुका है। रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा की मोदी जी के सामथ्र्यवान नेतृत्व शक्ति के बल से यह संभव हो सका कि आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का कार्यारम्भ हुआ। शर्मा ने कहा कि दुनिया भर के करोड़ो भक्तों की आस्था के केंद्र श्रीराम का मंदिर निर्माण यह भारत की आध्यात्मिक-सांस्कृतिक और हिन्दू एकता की जीत है। कार सेवक अचल मीना से मिल भावुक हुए रामेश्वर शर्मा बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रहे थे। तब भोपाल के कार सेवक प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के युवा सदन कार्यालय पर एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक दिन पर एक दूसरे को बधाई देने पहुँचे। युवा सदन पर पहुँचे कार सेवकों का प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भगवा अंग वस्त्र पहनाकर अभिवादन किया। इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब कार सेवक अचल मीना से भेंट कर रामेश्वर शर्मा की आंखे नम हो गयी। ज्ञात हो कि कोलार रोड ग्राम थुआखेड़ी निवासी अचल सिंह मीणा 1992 में रामेश्वर शर्मा के साथ कार सेवा करने अयोध्या गए थे। तब उनपर शिला गिर गयी थी, तब से अचल अपने पैरों पर खड़े नही हो पाते। फिर भी आज जब अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बन रहा है, ऐसे में अचल मीना की आंखे नम थी। उन्हें देखकर रामेश्वर शर्मा भी भावुक हो गए और आने आँसू नही रोक पाए। श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद प्रभु श्रीराम की आरती की गयी इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in