कांग्रेस वचन पत्र में स्थानिय समस्याओं के साथ विकाश और रोजगार की बात
कांग्रेस वचन पत्र में स्थानिय समस्याओं के साथ विकाश और रोजगार की बात

कांग्रेस वचन पत्र में स्थानिय समस्याओं के साथ विकाश और रोजगार की बात

अनूपपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने प्रदेश के उपचुनाव में नया प्रयोग करते हुए अपने स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर वचन पत्र जारी किया है। जिसमें जिले व विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है और सरकार बनने पर इसपर कार्य करने का वचन दिया है। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के वचन पत्र में कृषि, सिंचाई, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल, पेयजल, खनिज, वन, उद्योग, रोजगार, प्रशासनिक, शहर के विकाश में फोकस किया है। मंडी निर्माण, एक फसल को दो फसल,अकृषि योग्य भूमि को कृषि योग्य बनाने,किसानो की उपज का सही मूल्य एवं समय पर भुगतान की व्यवस्था,वनाधिकार की अनुमति प्राप्त भूमि को कृषि योग्य बनाने, सिंचाई-सीतामढ़ी मीडियम डेम बनाकर सुविधा बढ़ाएँगे, असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई के वैकल्पिक उपायों को विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, विभिन्न नदियों पर स्टापडेम बनाकर सिंचाई सुविधा, चचाई पावर प्लांट को 660 मेगावॉट की स्वीकृति,फुनगा एवं खूटाटोला में सब स्टेशन को चालू कराने,आदिवासियों को कृषि प्रयोजन हेतु विद्युत कनेक्शन आधे दाम पर उपलब्ध एवं आदिवासियों के खेतों तक विद्युत लाइनों का विस्तार की बात कही गई है। स्वास्थ्य के लिए नये जिला अस्पताल में आधुनिक वार्ड बनाएँगे एवं वेंटिलेटर, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध की सुविधा सहित शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सक एवं नर्स के रिक्त पदों की भर्ती सभी चिकित्सालयों में जाँचों की सुविधा बढ़ाने, जैतहरी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण का वचन किया गया है। अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय खोलने,आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लिए नए छात्रावास एवं खेलों हेतु मैदान,सैनिक स्कूल की तर्ज पर पुलिस स्कूल,आदिवासी विभाग के शिक्षकों के रिक्त पद भरने,अतिथि शिक्षकों के मानदेय एवं उनके नियमितीकरण की मांगो का निराकरण जैसी अन्य घोषणाओं का उल्लेख किया है। अनूपपुर में रेलवे ओवर ब्रिज एवं लिंक रोड,ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, तिपान नदी पर पुल का निर्माण करेंगे, सोन नदी पर पुल निर्माण,जैतहरी-बेलिया-अनूपपुर मार्ग का निर्माण कराएंगे, बेलिया फाटक-अभगवां पहुंच मार्ग का निर्माण कराएंगे,विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल एवं कॉलेज तक पहुंच मार्ग बनवाएंगे एवं बाउण्ड्री वॉल का निर्माण करेंगे,पेयजल-अनूपपुर शहर की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल समूह योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे। खदानों में लगे स्थानीय मजदूरों के हितो की रक्षा एवं खदानों से बेदखल नहीं होने, प्राप्त राजस्व (रायल्टी) से जिले में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर व्यय करान, अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मुआवजे के साथ साथ परिवार के सदस्य को रोजगार देने, आदिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने, अनूपपुर शहर को स्मार्ट शहर और नगरपालिका का नया भवन बनवाने का आश्वासन दिया गया है। सामुदायिक भवन का निर्माण,नये बस स्टेण्ड, अनूपपुर शहर में नया बाजार और पुराने बाजार विकसित करने, वन-लघु वनोपज का उचित दाम दिलवाएंगे एवं नगद में भुगतान कराएंगे,लाख का उत्पादन बढ़ाएंगे, लाख पर आधारित उद्योग स्थापना हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे, नया सीमेंट उद्योग लगवा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही है। महिलाओं के नए स्व सहायता समूह गठित,क्षेत्र में पर्यटकों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने गरीबों के राशन वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट 100 रुपए में फिर से देंगे तथा भारी बिजली के बिलों का निराकरण करने के साथ सभी शासकीय कर्मचारियों को बकाया डीए एवं वेतनवृद्धि सहित अन्य छोटी बड़ी समस्याओं को वचन पत्र में उल्लेखकर सभी वर्ग के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in