कांग्रेस के बडे नेताओं का नेपानगर में होगा विरोध
कांग्रेस के बडे नेताओं का नेपानगर में होगा विरोध

कांग्रेस के बडे नेताओं का नेपानगर में होगा विरोध

बुरहानपुर, 22 सितम्बर (हि.स.)। नगर में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं, नेताओं ने मंगलवार को नेपानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की बैठक आहूत की। जिसमें स्थानीय व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नेपानगर आगमन पर विरोध करने का मन बनाया है। हालांकि सभी ने पार्टी के लिए काम करने की भी बात कही है, लेकिन वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा से स्थानीय वरिष्ठ नेता नाराज हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर दावरे ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई की हम वरिष्ठों की कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम मे औऱ चुनाव में हमेशा से उपेक्षा की जाती रही है फिर भी हम पार्टी के लिए कार्य करते है। हमें उपेक्षित जिले के चंद नेताओं द्वारा किया जाता है। फिर भी हम पार्टी के लिये जी जान से कार्य करते है। वरिष्ठ कांग्रेस की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नेपानगर विधानसभा में जिले के नेताओं का हस्तक्षेप बर्दाश्त नही करेंगे एवं कार्यकर्ताओ का सम्मान भी बरकरार रखना होगा। इस दौरान कमलनाथ, दिग्विजय सिंह फोरम का गठन किया गया। जिसके संयोजक पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी, संरक्षक जगविंदर सिंह जॉली होंगे। पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी ने कहा कि जिले के जो नेता हमें उपेक्षित करते हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो बाहरी नेता हैं वह भी यहां आकर कोई चुनाव जिता नहीं पाए उन्हें भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। चुनाव प्रभारी राजेंद्रसिंह जरूर यहां आएं। अधिकांश कार्यकर्ताओं ने इसका समर्थन किया। चुनाव प्रभारी रामकिशोर दोगने का भी विरोध बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान हरदा के पूर्व विधायक और स्थानीय चुनाव के प्रभारी बनाए गए रामकिशोर दोगने का भी विरोध किया गया है। पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी ने बैठक में खुलकर कहा कि कुछ बडे नेता जो यहां कोई चुनाव कांग्रेस को नहीं जिता पाए और चुनाव प्रभारी रामकिशोर दोगने यहां न ही आएं तो अच्छा है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का हम विरोध करेंगे। बताया जा रहा है कि एक पत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नाम भी हैं और उन्हें यहां न आने की सलाह भी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/निलेश जूनागढ़े/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in