कांग्रेस के दो विधायकों, पार्टी अध्यक्षों सहित कई कार्यकर्ताओं एवं गार्डन संचालक पर प्रकरण दर्ज
कांग्रेस के दो विधायकों, पार्टी अध्यक्षों सहित कई कार्यकर्ताओं एवं गार्डन संचालक पर प्रकरण दर्ज

कांग्रेस के दो विधायकों, पार्टी अध्यक्षों सहित कई कार्यकर्ताओं एवं गार्डन संचालक पर प्रकरण दर्ज

कांग्रेस सेवादल ने प्रकरण के विरोध में ज्ञापन दिया रतलाम, 30 जून(हि.स.)। सामाजिक दूरी और बिना मास्क के कांग्रेस सम्मेलन में शामिल होने पर डेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं सहित गार्डन संचालक पर सोमवार देर शाम धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पिछले दिनों झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, कांग्रेस नैत्री यास्मीन शैरानी, अदिति दवेसर, विजय चौहान, राजीव रावत, महिप मिश्रा, मयंक जाट , विक्रांत भूरिया, दीपू सरदार, आशीष डेनियल, बबीता नागर, प्रेमलता दवे, हितेष पेमाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी के नियमों का ध्यान नहीं रखते हुए बिना मास्क पहने एकत्र हुए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना रही। कार्यक्रम स्थल के संचालक ललित दख के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया, जिन्होंने अत्यधिक संख्या में अपने परिसर में उक्त कार्यक्रम होने दिया। अत: उक्त समस्त व्यक्तियों द्वारा जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन किए जाने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार नवीन गर्ग की रिपोर्ट पर 18 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। सेवादल ने प्रकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया मंगलवार को जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर भेदभाव पूर्ण तरीके से दर्ज किए गए प्रकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया ! ज्ञापन में बताया शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया उसके उपरांत भी दुर्भावनापूर्ण तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया, उसके ठीक विपरीत भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमलनाथ का पुतला दहन कार्यक्रम शहर विधायक चेतन कश्यप की उपस्थिति में अत्यधिक भीड़ रखकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी प्रकार जावरा में कैलाश विजयवर्गीय एवं राजेंद्र पांडे की उपस्थिति में सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया ! सेवा दल द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग की गई एवं भाजपा के दोनों कार्यक्रमों की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है! ज्ञापन देने में सेवादल जिला अध्यक्ष महिप मिश्रा, सेवादल प्रदेश सचिव रजनीकांत व्यास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत, महिला सेवा दल अध्यक्षा श्रीमती संगीता काकरिया ,इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव निशा विजय, सेवा दल की कमला गोमें ,यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा ,वाजिद खान, जितेंद्र सिंह अनवर लाला एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे! ज्ञातव्य है पूर्व में प्रशासन ने भाजपा के कई नेताओं पर इसी प्रकार के प्रकरण दर्ज किए, जिनमें सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा सहित कार्यकर्ता शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in