कलेक्टर ने सायकिल से पीछा कर बिना परमिट की बस को पहुंचाया थाने
कलेक्टर ने सायकिल से पीछा कर बिना परमिट की बस को पहुंचाया थाने

कलेक्टर ने सायकिल से पीछा कर बिना परमिट की बस को पहुंचाया थाने

बड़वानी, 09 अगस्त (हि.स.)। सायकिल पर सवार होकर ग्राम लोनसरा की पहाड़ी पर पौधा रोपण करने के लिए जा रहे बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने रविवार को सुबह 6 बजे एक बस को पीछा कर रुकवाया और पूछाताछ करने पर बिना परमिट की इस बस को थाने पहुंचाया। कलेक्टर ने सायकिल से पीछा कर बस को कलेक्टर तिराहे से गुजरने के दौरान हाथ देकर रुकवाया। इस दौरान जांच करने पर पाया कि गुजरात से आ रही इस प्रायवेट बस में चौटिला बावड़ी से जिले के कुछ मजदूर लौट रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने बस के ड्रायवर प्रताप भारत सिंह व हेल्पर जावेद खान से बस के परमिट संबंधी जानकारी प्राप्त की। जांच में पाया गया कि संबंधित दस्तावेज पूर्णत: सही प्रतीत नहीं हो रहे है। इस पर कलेक्टर ने बस से संबंधित दस्तावेजों को जहां अपने पास रखते हुए बस को संबंधित सवारियों को उनके गृहग्रमा तक छोडऩे के बाद सेंधवा थाने में खड़ा करने के निर्देश दिये। वहीं, संबंधित दस्तावेज को जिला परिवहन अधिकारी के पास भेजकर परीक्षण करने एवं नियम का उल्लंघन होने पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in