कलेक्टर ने लापरवाही के आरोप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया निलम्बित
कलेक्टर ने लापरवाही के आरोप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया निलम्बित

कलेक्टर ने लापरवाही के आरोप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया निलम्बित

इंदौर, 24 सितम्बर (हि.स.)। कलेक्टर मनीष सिंह ने खाद्य एवं औषधि उप संचालक कार्यालय इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी को सौंपे गये दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया है। बताया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी द्वारा मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम में सौंपे गये दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा दिये गये आदेश का पालन नहीं करने के कारण उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी का निलम्बन अवधि में मुख्यालय अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के कक्ष में नियत किया गया है। खाद्य एवं औषधि उप संचालक को निर्देशित किया गया है कि मनीष स्वामी का जीवन निर्वाह भत्ता अपर कलेक्टर द्वारा उपस्थिति के सत्यापन के उपरान्त ही भुगतान किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in