कमिश्नर ने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का किया निरीक्षण

रीवा, 21 जुलाई (हि.स.)। रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल तथा संजय गांधी हास्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल भवन के विभिन्न भागों, ओपीडी, पॉर्किंग एरिया का निरीक्षण किया। भू-तल तथा प्रथम तल में कुछ कक्षों की सीलिंग गिर जाने तथा पानी का रिसाव होने पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। नव निर्मित भवन में कालम में दरार तथा सीलिंग का गिरना गंभीर त्रुटि है। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने भवन निर्माण कर रही निजी एजेंसी के प्रतिनिधियों को भवन को ठीक करने के संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। कमिश्नर ने अस्पताल भवन से संजय गांधी हास्पिटल तथा का कस्तूरबा गांधी हास्पिटल को जोडऩे के लिये स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र शर्मा को सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल भवन के रख रखाव के लिये उपयंत्री सहित कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के प्रभारी डॉ. सुधाकर द्विवेदी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in