कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, सभी जिलों में हैलीपेड बनाने के निर्देश
कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, सभी जिलों में हैलीपेड बनाने के निर्देश

कमिश्नर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, सभी जिलों में हैलीपेड बनाने के निर्देश

उज्जैन, 14 दिसम्बर (हि.स.)। उज्जैन कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां सडक़, मरम्मतीकरण, पुल-पुलिया निर्माण कार्यों का समय-सीमा में कार्य पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। संभाग के जिन जिला मुख्यालयों पर हैलीपेड नहीं है, उन जिला मुख्यालयों पर हैलीपेड बनाने की कार्यवाही की जाकर हैलीपेड बनाये जाएं। संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने संभाग में सेतु विभाग द्वारा पुल-पुलियाओं के निर्माण कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उनकी ओर से जिला कलेक्टरों को पत्र भेजा जाये, ताकि समय पर निर्माण कार्य पूरे किये जा सकें। इसी तरह रतलाम जिले में प्रगति न आने पर रतलाम कलेक्टर को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये। सेतु विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिये गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री सडक़, सेतु निगम, मप्र सडक़ विकास निगम, गृह निर्माण मण्डल आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक में गृह निर्माण मण्डल के अधिकारी को निर्देश दिये कि उनके विभाग द्वारा संभाग में किये जा रहे आवासों को समय-सीमा में पूर्ण किये जायें। बैठक में सम्बन्धित विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in