कमिश्नर ने किया हरियाली सप्ताह का शुभारंभ, शत-प्रतिशत जीवितता वाले पौधे लगाने का आव्हान
कमिश्नर ने किया हरियाली सप्ताह का शुभारंभ, शत-प्रतिशत जीवितता वाले पौधे लगाने का आव्हान

कमिश्नर ने किया हरियाली सप्ताह का शुभारंभ, शत-प्रतिशत जीवितता वाले पौधे लगाने का आव्हान

भोपाल, 10 अगस्त (हि.स.)। भोपाल कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने सोमवार को राजधानी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम परिसर में पौधे लगाकर हरियाली सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भोपाल के नागरिकों से शत-प्रतिशत जीवितता वाले पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एडीजीपीजी उपेंद्र जैन, खेल संचालक पवन जैन सहित ओलंपियन आदि उपस्थित थे। भोपाल कमिश्नर कियावत ने कार्यक्रम के अंतर्गत शीशम और तिपरी का पौधा रोपा। उन्होंने पूरे देश में इस तरह की मुहिम चलाने वाली संस्था गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़किला ग्वालियर के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस परिसर में पौधारोपण के लिए 3-4 वर्ष आयु के 8 से 10 फिट के सैकड़ों पौधे रोपे गए हैं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है और सभी नागरिकों का दायित्व है कि वे वातावरण को हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि "सांसे हो रही हैं कम - आओं पेड़ लगाएं हम" की अवधारणा से दुनिया को आनंद से भरा जा सकता है। उन्होंने पौधे उपलब्ध कराने के लिए गुरूद्वारा के सेवादार नत्था सिंह की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पूल और विलियर्ड खिलाड़ी कमल चावला सहित हॉकी के ओलंपियन खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in