कमलनाथ ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भाजपा पर कसा तंज
कमलनाथ ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भाजपा पर कसा तंज

कमलनाथ ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भाजपा पर कसा तंज

भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही कोरोना को लेकर भाजपा पर तंज भी कसा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया है कि - ‘वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ समस्त देशवासियों को विघ्नहर्ता, प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना के महापर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी से प्रार्थना करता हूँ कि कोरोना महामारी से उत्पन्न विघ्नों को दूर कर समस्त देशवासियों को निरोगी काया प्रदान करे।’ उन्होंने अगले ट्वीट में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि -‘ गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। इस कोरोना महामारी में पूरे प्रदेश में जनता के लिये तो लॉकडाउन रहा लेकिन भाजपा के राजनैतिक उत्सव इस दौरान निरंतर चलते रहे, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया , अब हम 50 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। सत्ता का ऐसा दुरुपयोग पहली बार देखा, जहां आमजन के लिये ही सिर्फ नियम, धार्मिक स्थलों के लिये व धार्मिक आयोजनों पर भी रोक, लेकिन भाजपा नेताओ के लिये कोई नियम नहीं, उन्हें हर कार्यक्रम के लिये पूरी छूट? कोरोना संक्रमण भले बढ़ता रहे? भगवान श्री गणेश इन्हें सदबुद्धि प्रदान करे व प्रदेश वासियों को स्वस्थ रखे। यही कामना।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in