कई दिनों से मेंटेनेंस न होने से नरोगेज ट्रेन के ट्रेक की हुई हालत खराब
कई दिनों से मेंटेनेंस न होने से नरोगेज ट्रेन के ट्रेक की हुई हालत खराब

कई दिनों से मेंटेनेंस न होने से नरोगेज ट्रेन के ट्रेक की हुई हालत खराब

ग्वालियर, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर में नेरोगेज ट्रेक का शुक्रवार से मेजरमेंट शुरू हुआ। रेलवे से मिले आदेश के बाद गैंगमेनों ने रामदास घाटी, घोसीपुरा और अन्य स्थानों पर बिछी रेलवे लाइन का नपाई का कार्य प्रारंभ की। इससे यह पता लगाया जाएगा कि अगर ट्रेन चलाई जाती है तो या उसका संचालन सही प्रकार से होगा। लगभग एक किलोमीटर के ट्रेक का मेजरमेंट होने के बाद रेलवे के कर्मचारी ने दबे स्वर में बताया कि ट्रेन चलाई जाती है तो उसका डिरेलमेंट हो जाएगा। कारण ट्रेक पास-पास आ गए हैं और कई माह से ट्रेक का मेंटनेंस भी नहीं हुआ है। गौरतलब है कि मार्च में लॉकडाउन के बाद से ब्राडगेज समेत नेरोगेज सेवा को बंद कर दिया गया था। जब हालात कुछ सुधरे तो एक जून से रेलवे ने बड़ी लाइन की कुछ ट्रेनों को कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के नाम से शुरू किया। लेकिन ग्वालियर की लाइफ-लाइन कही जाने वाली छोटी ट्रेन को अब तक शुरू नहीं कराया गया है। बताया जाता है कि कई माह से ट्रेन का संचालन नहीं हुआ है। इसके चलते ग्वालियर से श्योपुर और सबलगढ़ जाने वाली ट्रेन का ट्रेक का मेजरमेंट रेलवे से मिले निर्देश के बाद शुरू किया गया है। एक गैंगमेन ने बताया कि कई माह से ट्रेक का मेंटनेंस नहीं हुआ है ,इस कारण से ट्रेक की हालत बहुत खराब है। ट्रेक पास-पास आ गए हैं। मिट्टी भी भर गई है। ऐसे में ट्रेन अगर चलती है तो वह ट्रेक से उतरेगी। वाहनों के निकलने से ट्रेक हो रहा खराब एक गैंगमेन ने बताया कि नेरोगेज ट्रेक ऐसे कई स्थानों पर है जहां से यातायात 24 घंटे निकलता है। छोटे और भारी वाहनों के ट्रेक पर आने से ट्रेक पर लगे गाटर एक तरफ मुड़ गए हैं और इनको मेंटनेंस की बहुत आवश्यकता है। ऐसे में ट्रेन चलती है तो यह खतरनाक है। ट्रेन के संचालन न होने से ग्वालियर अंचल के लोग बहुत परेशान हैं। उनका कारोबार ठप हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in