एसपी की तेजतर्रार कार्यशैली से महकमें में कसावट, अपराधियों के हौसले पस्त
एसपी की तेजतर्रार कार्यशैली से महकमें में कसावट, अपराधियों के हौसले पस्त

एसपी की तेजतर्रार कार्यशैली से महकमें में कसावट, अपराधियों के हौसले पस्त

दो माह के कार्यकाल में 9 ब्लाइंड मर्डर का खुलासा. कर 32 आरोपित गिरफ्तार बैतूल, 03 सितम्बर (हि.स.)। जिले की पुलिस मुखिया डायरेक्टर आईपीएस ऑफीसर सिमाला प्रसाद की तेज तर्रार कार्यशाली से जहां जिलेभर के पुलिस महकमें में कसावट नजर आ रही है, जिससे असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के हौसले पस्त हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराधों के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान एवं रेडियोकॉल के माध्यम से पुलिस अनुविभाग एवं थाना वार प्रतिदिन की जा रही अपराधों की समीक्षा से वर्षो से पेंडिंग गंभीर अपराधों का खुलासा हो रहा है। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के दो माह के कार्यकाल में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने नौ अंधे कत्लों का पर्दाफाश कर 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा सामाजिक बुराई माने जाने वाले अपराधों के खिलाफ सतत अभियान चलाकर दो माह के दौरान 803 जुआरियों एवं सटोरियों के खिलाफ जुआ, सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 10 लाख 33 हजार 443 रुपये जब्त किए गए। पुलिस की छापामार कार्यवाही के चलते जुआ एवं सट्टा खिलाने एवं खेलने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। माइक्रो इन्वेस्टिगेशन कर किया अंधे कत्लों का खुलासा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी एसडीओपी सहित थाना प्रभारी अंधे कत्लों की विवेचना तत्परता से कर जल्द से जल्द अंधे कत्लों का खुलासा कर रहे हैं। बीते दो माह के दौरान जिले के कोतवाली, चिचोली, आठनेर, बोरदेही थाना क्षेत्रों में घटित नौ अंधे कत्लों का पर्दाफाश कर 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अंधे कत्लों का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ब्लाइंड मर्डर के प्रकरणों की माइक्रो इन्वेस्टिगेशन कर रही है। माइक्रो इन्वेस्टिगेशन के परिणाम स्वरूप बैतूल अतिरिक्त सत्र एवं जिला न्यायाधीश एवं उनके पुत्र की संदिग्ध मौत, चोपना थानांतर्गत डॉक्टर के अंधे कत्ल, बोरदेही थानांतर्गत दो वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल एवं चिचोली थानांतर्गत जंगल में मिले कंकाल के प्रकरणों में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ की प्रभावी कार्यवाही पुलिस जिलेभर में अनैतिक गतिविधियां एवं नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। पुलि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो माह के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 688 अपराध पंजीबद्ध कर 785 आरोपियों की गिरफ्तारी कर 5014 लीटर अवैध शराब जप्त की। साथ ही एनडीपीसी के 6 प्रकरणों में 7 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा जप्त किया। पुलिस ने जिलेभर में 691 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही कर 9 लाख 37 हजार 637 रूपए तथा 112 आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट की कार्यवाही 95 हजार 806 रूपए जप्त किए। आमजन से यातायात नियमों का पालन करवाकर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 5574 चालान बनाकर 18 लाख 81 हजार 250 रुपये शमन शुल्क वसूल किया। वहीं, थाना प्रभारियों ने साइबर सेल से सहयोग लेकर महज दो माह में 85 नाबालिगों को दस्तयाब किया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाने, अपराधों पर रोकथाम अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम, गंभीर एवं महिला संबंधी अपराधों का त्वरित निराकरण एवं अपराधियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। वे प्रतिदिन शाम को लगभग एक घंटे रेडियो कॉल के माध्यम से एएसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों से सीधी बात कर अपराधों की सतत समीक्षा करती हैं एवं अपराधों के निराकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी देती है। हिन्दुस्थान समाचार / विवेक सिंह भदौरिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in