एसआईटी के समक्ष उपस्थित हुए कांग्रेस विधायक एवं नेता
एसआईटी के समक्ष उपस्थित हुए कांग्रेस विधायक एवं नेता

एसआईटी के समक्ष उपस्थित हुए कांग्रेस विधायक एवं नेता

उज्जैन, 17 अक्टूबर (हि.स.)। शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सर्किट हाउस पर एसीएस डॉ.राजेश राजोरा के नेतृत्व में बनी तीन सदस्यीय एसआईटी के समक्ष में कांग्रेस विधायक एवं नेता उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी ओर से गोपनीय जानकारी के साथ अक्षरविश्व में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर तथ्यपरक जानकारी भी संलग्न की। साथ ही मांग की कि इन मुद्दों को भी जांच में शामिल किया जाए। शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि तीन सदस्यीय एसआईटी जिसमें डॉ.राजेश राजोरा,एडीजी संजयकुमार झा और डीआईजी सुशांत रे के समक्ष कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय एवं महेश परमार तथा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल उपस्थित हुए। एसआईटी ने दोपहर 12 से 1 बजे तक घटना से संबंधित साक्ष्य आदि जानकारी उपलब्ध करवाने तथा उपलब्ध करवाने वालों के नाम गोपनीय रखने की सूचना प्रसारित की थी। इसी आधार पर उक्त जानकारियां लेकर विधायक एवं कांग्रेस नेता एसआईटी के समक्ष में पहुंचे। दोनों विधायकों ने बताया कि एसआईटी के समक्ष सारे मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई पड़ताल,मृतकों के घर पर जाकर चर्चा आए बिंदुओं के साथ गोपनीय जानकारियां भी शामिल की गई। एसआईटी से मांग की गई कि जिन बिंदुओं को जांच में शामिल नहीं किया गया है,वे बिंदु जांच में शामिल किए जाएं। जांच का दायरा बढ़ाया जाए। नगर निगम में भी कसे शिकंजा श्री परमार और श्री राय ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में दोषियों को बख्शा जा रहा है। नगर निगम के जिन दो अस्थायी कर्मचारियों को निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने लम्बी उहापोह के बाद बर्खास्त किया वे जिस निगम अधिकारी के अण्डर में काम कर रहे थे। उन अधिकारियों को बचाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in