एमवाय अस्पताल में शव के कंकाल बनने मामले में अधीक्षक को नोटिस, सब इंस्पेक्टर निलंबित
एमवाय अस्पताल में शव के कंकाल बनने मामले में अधीक्षक को नोटिस, सब इंस्पेक्टर निलंबित

एमवाय अस्पताल में शव के कंकाल बनने मामले में अधीक्षक को नोटिस, सब इंस्पेक्टर निलंबित

इंदौर, 19 सितम्बर (हि.स.)। इंदौर की एमवाय अस्पताल स्थित मेडिकल कॉलेज की मरचुरी में शव के कंकाल बन जाने के मामले में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी थमाया है, जबकि दोषी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा चार वार्ड बॉय को निलंबित करते प्रभारी एमएलसी की दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस थमाया गया है। मामले की जांच के नियुक्त आईएएस अपर आयुक्त रजनी सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट शनिवार को संभायुक्त डॉ. पवन शर्मा को सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए एक एसओपी भी निर्धारित की जा रही है। अपर आयुक्त रजनी सिंह द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार एमवाय अस्पताल की मरचुरी में अज्ञात शवों का समय से डिस्पोजल नहीं किया जा रहा है। पाए गए शव (कंकाल) का समयसीमा में डिस्पोजल नहीं किये जाने के संबंध में संबंधित थाने संयोगितागंज के अन्वेषण अधिकारी मनीष सिंह गुर्जर, आरक्षक दीपक धाकड़ की स्पष्ट लापरवाही परिलक्षित हुई है। पोस्टमार्टम के पश्चात उक्त शव को मरचुरी में प्राप्त करने वाले वार्ड ब्वाय के द्वारा भी शव के डिस्पोजल के संबंध में कोई प्रयास नहीं किया गया। इस संबंध में शव की डिस्पोजल प्रविष्टि में एंट्री करने के संबंध में भी लापरवाही पाई गई। इसके अलावा कार्य विभाजन आदेश के अनुसार एमएलसी का प्रभार डॉ. दीपक फड़से के पास में था। उनका कर्तव्य था कि शव रजिस्टर एवं एमएलसी का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, परंतु उनके द्वारा विधिवत एवं नियमित निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण शव रजिस्टर में अधूरी प्रविष्टि एवं शव के डिस्पोजल न होने की स्थिति उत्पन्न हुई। इस संबंध में डॉ. दीपक फड़से के द्वारा कर्तव्य की उपेक्षा तथा असावधानी पाई गई है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर को संभागायुक्त द्वारा शोकॉज नोटिस दिया गया। वहीं अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले चार वॉर्ड बॉय को निलंबित किया गया है। वहीं, डॉ. दीपक फड़से की दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए संभागायुक्त ने नोटिस जारी किया है। पुलिस महकमें में लापरवाही करने वाले एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए डीआईजी को लिखा गया। वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in