एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दल्ली के बीच 24 से चलेगी स्पेशल ट्रेन
एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दल्ली के बीच 24 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दल्ली के बीच 24 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 22 नवम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच अगली सूचना तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार, 24 नवम्बर से दोनों दिशाओं में प्रतिदिन चलाई जाएगी, जो कि भोपाल रेल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को रवाना होगी। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार, 24 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रात 10 बजे रवाना होगी और यह अगले दिन शाम 06.30 बजे इटारसी, रात 08.10 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.40 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02622 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 26 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन नई दिल्ली स्टेशन से रात 09.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे भोपाल, सुबह 08.35 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 06.15 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, ग्वालियर एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। गाड़ी संख्या 02621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित है, अत: इसमें कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्रा करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in