एक पखवाड़े बाद भी नहीं हुई दुर्घटना मामले में कार्यवाही, आयोग ने लिया संज्ञान
एक पखवाड़े बाद भी नहीं हुई दुर्घटना मामले में कार्यवाही, आयोग ने लिया संज्ञान

एक पखवाड़े बाद भी नहीं हुई दुर्घटना मामले में कार्यवाही, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 19 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विदिशा जिले में एक दुर्घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, विदिशा से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार विदिशा जिले में सिरोंज रोड पर विगत 29 अक्टूबर को हुई दुर्घटना में पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर नाराज परिजन घायल पीड़ित को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाते हुये कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में पैसे लिये गये हैं और उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। वहीं गंजबासौदा अस्पताल में भी पैसे मांगे जाने और दो हजार रुपये रिश्वत दिये जाने की बात कही। परिजनों ने कहा कि बासौदा चिकित्सालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रजापति ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। उन्होंने दो हज़ार रुपये दिये, तब जाकर घायल को विदिशा रेफर किया गया और अभी तक दुर्घटना में शामिल लोगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। परिजनों ने एएसपी से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में बासौदा चिकित्सालय में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर प्रजापति से बात की, तो उन्होंने किसी भी प्रकार के पैसे लेने से साफ इनकार किया है। उनका कहना यह भी था कि वे उस दिन ड्यूटी पर ही नहीं थे, उनपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in