एक दीपक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए जलाएं-कलेक्टर
एक दीपक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए जलाएं-कलेक्टर

एक दीपक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए जलाएं-कलेक्टर

अनूपपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व है बुराई में अच्छाई की जीत का, यह पर्व है अंधेरे में प्रकाश की विजय का। अंधेरा चाहे कितना भी गहरा क्यूँ न हो एक छोटा सा दीपक भी उसे हटा सकता है,हजारों का पथ प्रदर्शक बन सकता है। दीपावली के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने अनूपपुर के सभी नागरिकों, विशेषकर पिताओं से अपील की है कि इस दीपावली एक दीपक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए, बेटी के विकास एवं अधिकार हेतु अपने पूर्ण समर्पण के लिए अवश्य जलाएँ। शनिवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के निवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए यह अपील की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा संकल्प लें जिसकी प्रतिध्वनि पूरे विश्व में पहुँचे। हमारे द्वारा लिए गए संकल्प का परिणाम आगामी पीढ़ी देखेगी और हम सभी पर गर्व करेगी। हमारी आगामी पीढ़ी यह स्वीकारेगी कि, हमारे पूर्वजों को मानव में छुपी असीम शक्ति की सही पहचान थी। इसके साथ ही आपने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सावधानियों का पालन करें। पटाखों का प्रयोग कम से कम करें एवं पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान देकर ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ। बच्चे अभिभावकों की उपस्थिति में ही ग्रीन पटाखे जलाएँ। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in