उमरिया: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मंत्री ने की चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा
उमरिया: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मंत्री ने की चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा

उमरिया: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मंत्री ने की चार-चार लाख का मुआवजा देने की घोषणा

उमरिया, 02 अगस्त (हि.स.)। जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महरोई में रविवार को सुबह अपनी दादी के साथ तालाब में नहाने गए दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इधर प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को चार - चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम महरोई निवासी सुखीलाल कुशवाहा की 10 वर्षीय बेटी संजना और सात वर्षीय बेटा संतकुमार रविवार को अपनी दादी के साथ घर के नजदीक महरोई जलाशय में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुन्द्रेस मरावी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मासूम बच्चों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये हैं और मामले को जांच में लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री मीना सिंह ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार की तरफ से मुआवजा देने की घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in