उमरिया: 10 लोगों को कोरोना मुक्त होने पर पुष्प वर्षा कर रवाना किया अपने घर
उमरिया: 10 लोगों को कोरोना मुक्त होने पर पुष्प वर्षा कर रवाना किया अपने घर

उमरिया: 10 लोगों को कोरोना मुक्त होने पर पुष्प वर्षा कर रवाना किया अपने घर

उमरिया, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अपने घर भेजा गया। उनकी निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों को उनके घर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाने तथा 14 दिन तक घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह दी। स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के चेहरे में खुशी झलक रही थी। उनका कहना था कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर सुविधाएं तथा चिकित्सा उपलब्ध करानें के कारण हम सब शीघ्र स्वस्थ्य हो सके है, इसके लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने स्वस्थ्य हुए लोगों को समझाईश दी कि वे अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने, सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाये रखने, बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने तथा भीड़-भाड़ से बचने के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता ने सभी स्वस्थ हुए लोगों को बधाई दी। बता दें कि जिले में कुल 32 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए थे, इनमें से अब तक कुल 20 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं, एक कोरोना पाजिटिव महिला की मृत्यु हुई है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 11 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in