उपसरपंच ने कलेक्टर से की पीडीएस सेल्समैन की शिकायत
उपसरपंच ने कलेक्टर से की पीडीएस सेल्समैन की शिकायत

उपसरपंच ने कलेक्टर से की पीडीएस सेल्समैन की शिकायत

रीवा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की ग्राम पंचायत पडऱी के उपसरपंच बृजेश कुमार द्विवेदी ने शनिवार को सेवा सहकारी समिति मर्यादित पडऱी के सेल्स मैन द्वारा गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर कलेक्टर रीवा को पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। उपसरपंच द्विवेदी ने कलेक्टर रीवा को बताया कि ग्राम पंचायत पडऱी अन्तर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित पडऱी के सेल्स मैन द्वारा कोरोना काल के चले सरकार द्वारा गरीबों को दिये जा रहे मुफ्त अनाज माह जुलाई 2020 का गरीबों को वितरण नहीं किया। इसके अलावा हर माह मिलने वाले राशन में भी सेल्समैन द्वारा 113 परिवारों को जुलाई माह का राशन नहीं दिया। उपसरपंच ने सेल्स मैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित पडऱी अन्तर्गत आने बाले दुकानें महीने में मात्र 3-4 दिन ही खुलती है जिससे उपभोक्ता परेशान होते हैं। उपसरपंच द्विवेदी ने कलेक्टर रीवा को बताया कि जुलाई 2020 का मुफ्त राशन गरीबों को न मिल पाने से गरीबों में भारी असंतोष व्याप्त है। द्विवेदी ने कहा कि रोजगार व राशन न मिलने से ज्यादातर परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। जुलाई 20 का राशन सभी गरीब परिवारों को एवं 113 परिवारों को दो माह का राशन तत्काल वितरित करवाया जाय और सेल्स मैन द्वारा किये जा रहे खाद्यान्न की कालाबाजारी की जांच कराई जाय व सेल्स मैन के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए, तभी गरीबों के आक्रोष को दबाया जा सकता है अन्यथा क्षेत्र में विस्फोटक स्थिति निर्मित हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in