उज्जैन: लापरवाह कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव निलम्बित
उज्जैन: लापरवाह कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव निलम्बित

उज्जैन: लापरवाह कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव निलम्बित

उज्जैन, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उज्जैन संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने मंगलवार को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता के चलते तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल को जांच उपरान्त उक्त प्रकरण में अपचारी अधिकारी के विरूद्ध आरोप-पत्र और आधार-पत्र एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने श्रीवास्तव के निलम्बनकाल में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का कार्यभार अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय के कार्यपालन यंत्री अरुण कुमार जैन को स्वकार्य के साथ सौंपा गया है। निलम्बन आदेश के प्रभावशीलता के दौरान श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in