उज्जैन: चरक भवन की पांचवी मंजिल पर बनेगा 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर
उज्जैन: चरक भवन की पांचवी मंजिल पर बनेगा 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर

उज्जैन: चरक भवन की पांचवी मंजिल पर बनेगा 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर

उज्जैन, 14 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की बढ़ती संख्या में मद्देनजर चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर, जहां प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी, तैयार किया जायेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को इस सिलसिले में चरक भवन जाकर पांचवी मंजिल स्थित वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों वार्डों में आवश्यक बेड लगाने, ऑक्सीजन की सप्लाय चौबीस घंटे सुनिश्चित करने, आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने एवं डॉक्टर एवं स्टाफ की आवश्यकताओं का आंकलन कर इनको पदस्थ करने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था सात दिन में पूरी कर हॉस्पिटल शुरू करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, सिविल सर्जन डॉ.मरमट, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने चरक भवन जाकर पांचवी मंजिल पर कोविड पॉजीटिव पेशेंट के पृथक से प्रवेश का रास्ता निर्धारित करते हुए मातृ एवं शिशु अस्पताल के विभिन्न तलों पर स्थापित चिकित्सालय को इस प्रवेश मार्ग से पृथक करने के लिये कहा है। कोविड पॉजीटिव पेशेंट का प्रवेश क्षीर सागर वाले मार्ग से किया जायेगा एवं इसके लिये दो लिफ्ट आरक्षित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक फ्लोर को बेरिकेटिंग लगाकर कोविड वार्ड के मार्ग से अलग करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर के लिये दो मेडिसीन के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं दो अन्य डॉक्टर, चौबीस घंटे ड्यूटी के लिये नर्सेस, वार्डबाय एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों सहित 40 से अधिक स्टाफ की आवश्यकता होगी। कलेक्टर ने चरक अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त निजी चिकित्सालय गुरूनानक हॉस्पिटल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कोरोना पॉजीटिव मरीजों के उपचार के लिये अस्पताल की क्षमताओं एवं बेड की संख्या के बारे में पूछताछ की। कलेक्टर ने इसके बाद माधव नगर चिकित्सालय में जाकर यहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in