उज्जैन को बनाया जा रहा है धार्मिक मुख्यालय: मंत्री डॉ. यादव
उज्जैन को बनाया जा रहा है धार्मिक मुख्यालय: मंत्री डॉ. यादव

उज्जैन को बनाया जा रहा है धार्मिक मुख्यालय: मंत्री डॉ. यादव

उज्जैन, 28 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में माता मन्दिर के समीप दशहरा मैदान में शासकीय लायब्रेरी के नवीन भवन निर्माण के लिये विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उज्जैन धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर धार्मिक मुख्यालय बनाने की कार्यवाही की जा रही है। जिस प्रकार राजस्व का मुख्यालय ग्वालियर, आयकर का मुख्यालय इंदौर है, इसी तरह उज्जैन को धार्मिक मुख्यालय बनाया जा रहा है। उज्जयिनी ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति आदि की नगरी है, शासकीय लायब्रेरी में अलग-अलग विषयों आदि से सम्बन्धित किताबों का संग्रहण कर विद्यार्थियों एवं आमजन के लिये ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि नवीन लायब्रेरी भवन निर्माण के लिये गैस अथोरिटी लिमिटेड के सीएसआर मद से 30 लाख रुपये स्वीकृत करवाये हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में डॉ. यादव ने शासकीय लायब्रेरी के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपये और उपलब्ध कराने की घोषणा की। वर्तमान में शासकीय लायब्रेरी निजी भवन में संचालित है। नवीन भवन निर्माण हो जाने के बाद आमजनों को लायब्रेरी का लाभ मिल सकेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. डॉ. श्यामसुन्दर निगम की लायब्रेरी में रखी किताबों का संग्रहण परिजनों ने शासकीय लायब्रेरी में उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की है। नवीन लायब्रेरी भवन बनने के बाद उक्त किताबों का यहां पर संग्रहण रखा जायेगा। इसी तरह जिले में और कहीं भी ज्ञान, विज्ञान, साहित्य से जुड़ी अच्छी किताबें लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय, उज्जयिनी न्याय की नगरी होने से न्यायिक प्रशिक्षण सेन्टर भी बनाने का प्रयास किया जायेगा। कोठी महल एवं महाराजवाड़ा को हेरिटेज बनाकर बाहर से आने वाले को इन स्थानों पर ठहराया जा सकेगा, ताकि पुरातात्विक भवनों को देखा जा सके। उज्जयिनी के प्राचीन महत्व को और अधिक प्रचारित किया जा सके, इसके लिये धार्मिक मुख्यालय उज्जैन में होना आवश्यक है। इसके लिये प्रयास तेज कर दिये गये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कोठी पैलेस कलेक्टर कार्यालय से होकर नवीन न्यायालय भवन वाले मार्ग से एमआर-5 मार्ग को जोडऩे के लिये स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस वैकल्पिक मार्ग को तैयार करने के लिये कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये हैं। यह मार्ग बनने से कोठी पैलेस एवं न्यायालय भवन से सीधे एमआर-5 जुड़ सकेगा और एक वैकल्पिक मार्ग आमजन को उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में संभागायुक्त, कलेक्टर कार्यालय कोठी पैलेस तथा नवीन न्यायालय भवन को एमआर-5 से जोडऩे के लिये एक ही मार्ग उपलब्ध है, जो पूर्व सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय के निवास के सामने से होकर विक्रम नगर स्टेशन की ओर जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in