ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेगा नया टैक्स प्लेटफॉर्म : विष्णुदत्त शर्मा
ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेगा नया टैक्स प्लेटफॉर्म : विष्णुदत्त शर्मा

ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेगा नया टैक्स प्लेटफॉर्म : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में आर्थिक सुधारों के लिए समर्पित तो है ही, यह सरकार शासन और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए भी दृढ़ प्रतिज्ञ है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कराधान के नए प्लेटफॉर्म की लांचिंग इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार द्वारा आज लिए गए फैसलों से ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन- ऑनरिंग द ऑनेस्ट प्लेटफॉर्म की लांचिंग का स्वागत करते हुए कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नए टैक्सेशन प्लेटफॉर्म के शुभारंभ के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस नए प्लेटफॉर्म से जहां कराधान की प्रक्रिया पारदर्शी होगी, वहीं सरकार द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों को गति मिलेगी और देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लक्ष्य को भी जल्द हासिल किया जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील जैसे प्रावधान जहां प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाएंगे, वहीं टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे प्रावधान ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे, जो राष्ट्र के निर्माण और विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। शर्मा ने नए प्लेटफॉर्म को जटिलता से सरलता की ओर बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ केंद्र सरकार के मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के संकल्प की पूर्ति की दिशा में बड़ा प्रयास है। केंद्र सरकार का यह कदम राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले करदाताओं की संख्या में वृद्धि करेगा, उन्हें ईमानदारी से करों के भुगतान के लिए प्रेरित करेगा साथ ही आयकर और अन्य सरकारी विभागों के कामकाज को भी आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि देश में पहले जो सरकारें रही हैं, उनका काम कराधान को युक्तियुक्त बनाने तक ही सीमित रहता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने करदाताओं की सुविधाओं और समस्याओं को देखते हुए कई योजनाएं लागू की हैं, जो एक स्वागतयोग्य कदम है। शर्मा ने आशा जताई कि इस नए प्लेटफॉर्म की लांचिंग से कराधान के काम में करदाताओं का पूर्ण सहयोग मिलेगा और केंद्र सरकार अपने लक्ष्य से अधिक कर राजस्व की प्राप्ति में सफल होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in