इम्यूनिटी बूस्टर ज्यूस का वितरण करवाया
इम्यूनिटी बूस्टर ज्यूस का वितरण करवाया

इम्यूनिटी बूस्टर ज्यूस का वितरण करवाया

इम्यूनिटी बूस्टर ज्यूस का वितरण करवाया आगर मालवा, 29 जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 वायरस से बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन एण्ड नवीनपथ दिल्ली के द्वारा आगर मालवा जिले के शासकीय कार्यालयों में बुधवार को इम्यूनिटी बूस्टर डाबर कम्पनी की रियल फ्रुट लीची, मिक्स फ्रुट ज्यूस, कूलेर्ज मैंगो ज्यूस का वितरण किया गया । वही स्वास्थ्य विभाग, जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि विभागों हेतु लगभग 300 पेटी 9000 नग इम्यूनिटी बूस्टर फ्रुटी ओर वितरण हेतु प्रदाय की जाएगी। ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन एण्ड नवीन पथ दिल्ली के चेयरमैन नवीन कुमार के निर्देशन एवं जनरल सेकेटरी किशोर मणीहाल, प्रेसीडेंस माॅडल एसोसिएशन ऑफ मुम्बई हिच्च नारायण पांडेय के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के सदस्य गोलू सुराना, अविनाश शर्मा, सोनू पंडित, मंगलेश दयाल, संतोष गोस्वामी व फाउंडेशन के सदस्यो ने कलेक्टर अवधेश शर्मा से भेंट कर उन्हेें फाउंडेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनकी संस्था द्वारा कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से यह फ्रुटी ज्यूस का वितरण कई शहरों में किया जा रहा है। हिन्दुस्तान समाचार/रीतेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in