इन्दौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट का कार्य रोके जाने पर रेल लाओ समिति ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इन्दौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट का कार्य रोके जाने पर रेल लाओ समिति ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इन्दौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट का कार्य रोके जाने पर रेल लाओ समिति ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

धार, 08 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना महामारी की आड में महत्वपूर्ण परियोजना इन्दौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट के काम को रोके जाने के विरोध में रेल लाओ महासमिति द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलमंत्री पियूष गोयल के नाम मंगलवार को कलेक्टर आलोकसिंह को ज्ञापन सौंपा गया और शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने की स्थिति में दो अक्टूबर को गांधी जयंती से आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने दिया। ज्ञापन में लिखा है कि इन्दौर, दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार दो रेल परियोजना जो मध्यप्रदेश एवं गुजरात राज्य के लाखों आदिवासियों व किसानों को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने कार्य प्रारंभ करवाया था, साथ ही आश्वस्त किया था कि किसी भी कीमत पर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। जिसे केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने कार्य बन्द करने के आदेश जारी कर दिये हैं। वही पीथमपुर में बन रही 3 किलोमीटर लम्बी सुरंग (टनल) का भी कार्य निर्माण कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया। इस सुरंग के निर्माण में अभी तक 80 करोड रुपये खर्च हो चुके हैं। यह दो 2 किलोमीटर बन चुकी है व सुरंग में पानी घुस रहा है। उसके उपर से इन्दौर मुम्बई हाइवे मार्ग व पीथमपुर की कई कॉलोनियं हैं, सुरंग धंसने से बडा हादसा होने की सम्भावना है। ऐसे मे कोरोना आर्थिक संकट के नाम पर इस रेल परियोजना का काम बन्द करना क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात है। ज्ञापन में कहा गया कि अगर इस रेल परियोजना को पुनः प्रारंभ नहीं किया गया तो 2 अक्टूम्बर से धरना प्रदर्शन के साथ जन आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय कमल हारोड, हुकम कासलीवाल, प्रवीण टांक, शांतिलाल शर्मा, अनुपम जैन, इन्दर सिंह ठाकुर, संतोष सोंलकी, पारसजैन आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in