इंदौर से मुम्बई जा रही बस में लगी अचानक आग, कोई जनहानि नहीं
इंदौर से मुम्बई जा रही बस में लगी अचानक आग, कोई जनहानि नहीं

इंदौर से मुम्बई जा रही बस में लगी अचानक आग, कोई जनहानि नहीं

धार, 21 सितम्बर (हि.स.)। जिले का धामनोद थाना क्षेत्र में इंदौर से मुम्बई जा रही एक निजी ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में बीती देर रात जोरदार धमाके के साथ अचानक आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर बस के सभी यात्री अपने सामान के साथ नीचे उतर गए, लेकिन तब तक बस धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धामनोद से दमकल की गाडिय़ां बुलाकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-04, पीए 3778 रविवार रात इंदौर से यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई थी। कोरोना के चलते बस में कम यात्री सवार थे और रात होने के कारण वे बस में आराम से सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब बस धामनोद नगर के बाहर दूधी तिराहे स्थित मधुबन होटल के पास पहुंची थी, तभी स्पीड ब्रेकर पार करते समय अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और बस में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर बस में सो रहे यात्री जाग गए और अपने सामान के साथ नीचे उतर गए, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल गई और बस धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। धामनोद पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। यात्रियों को दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in