इंदौर : पेट्रोल पंप के पास टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
इंदौर : पेट्रोल पंप के पास टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

इंदौर : पेट्रोल पंप के पास टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

इंदौर, 15 नवम्बर (हि.स.)। शहर के पलसीकर चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास एक गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगर आग फैलकर पेट्रोल पम्प तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा होने की संभावना था। पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आसपास के लोग दशहत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे सूचना मिली कि पलसीकर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में टेंट गोदाम है, जिसमें आग की लपटें निकल रही हैं। दमकल की गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गोदाम में रखे टेंट के गद्दे, कपड़े व डेकोरेशन के सामान ने तेजी से आग पकड़ी और पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी की घटना पेट्रोल पम्प के बगल में हुई, इसलिए इलाके के रहवासी दहशत में आ गए। लोग घरों से निकलकर सडक़ों पर आ गए, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग को पेट्रोल पम्प की तरफ नहीं आने दिया और पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने भी अपने पास उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने में सहयोग किया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का नुकसान हो गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in